वर्तमान पदस्थापना पीटीएस तिघरा ग्वालियर, कार्य का वर्णन-बतौर पुलिस अधिकारी आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करने के साथ ही सामूहिक पुलिसिंग के माध्यम से समाज के उपेक्षित वर्गों को भयमुक्त करने का प्रयास। उपलब्धि-1) सामूहिक पुलिसिंग के अंतर्गत महिलाओं एवं बच्चों के मध्य प्रभावी पुलिसिंग एवं आपराधिक गतिविधि कम करने का प्रयास महिलाओं का वैचारिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण उनके के प्रति हो रहे अपराधों को कम करने के साथ ही विकासशील समाज की दिशा में सहयोगी कदम होगा।