होली की अनंत शुभकामनाएं ।रंग बने रहें। ... प्रियदर्शिनी
मथुरा की खुशबू ,गोकुल का हार,
वृन्दाबन की सुगंध ,बरसाने की फुहार !
राधा की उम्मीद ,कान्हा का प्यार ,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार !!
इंद्रधनुष के रंगों ने
ये कैसा रूप सजाया,
हर नफरत को भूलके
हर रंग प्यार ले आया,
लेकर प्यार भरे रगों को
हर मन खूब इठलाया,
बुरा पुराना सब भूल के
रंग इश्क़ संग घुल आया।।
मेरे सभी देशवासियों को स्वच्छ और
सुरक्षित होली की असीम शुभकामनाएं।
सजनी की आँखों में छुप कर जब झाँका
बिन होली खेले ही साजन भीग गया
Holi signifies the triumph of good over evil, victory of Vishnuji over Hiranyakashyap. Holi celebrates the arrival of spring and end of winter. It starts on the evening of Purnima called Choti Holi and goes on the following day called Holi played with colours and water. It's a festive day to meet others, play and laugh, forget and forgive and repair broken relationships. Let's celebrate the onset of a good harvest season with this Festival of Love, Festival of colours, Festival of Spring for new better beginnings. HAPPY HOLI!!
होली रंगो का त्योहार. हर रंग इस खूबसूरत धरती और आकाश से चुरा कर बना है।गुलाबी और लाल रंग फूलो से बना है ,नीला आकाश से, हरा पत्तीयो से,हर रंग कुछ संदेश देता है ,बस आपको इन रंगो को समझ कर ख़ुशियाँ तलाशनी है। खुश रहो मस्त रहो । होली की बहुत शुभकामनाऐ ।
Iss baar holi manao to aise manao,jiski yaad aaye uske ghar jao, rootha hai koi to use manao, aaj sabki saari galtiyaan bhul jao,lagao dosti ka rang kuch is tarah se yaaro ki har pal tum yaad aao, iss baar holi manao to kuch aise use manao ...happy holi...
भावों की अभिव्यक्ति और महिला सशक्ती .. यही भाव प्रथम है आज के परिप्रेक्ष्य में । सामाजिक पारिवारिक या किसी अन्य जिम्मदारियों के चलते हम महिलायें अक्सर स्वयं को भुला देतीं हैं या समय निकालें भी तो उसे उपयोगी या रचनात्मक तौर पर परिलक्षित नहीं कर पातीं । रंगो के त्योहार इस होली से क्यों ना हम यही सीख लें क़ि अपने भावों विचारों और प्रतिभाओं को व्यक्त होने दें । महिला सशक्तिकरण की दिशा में पहला कदम बढ़ायें..व्यक्तित्व को निखारें । होली की बहुत बहुत शुभकामनाओं के साथ .. दिव्या सिंघल
फिर आया मदमाता फागुन,
फूले टेसू महके आँगन,
अंग अंग मे ज्वार उठ रहा,
है आल्हादित हर तन और मन
आओ हम सब आज लगाएं
मिलकर प्रेम की रोली,
होली है भाई होली ।।.
The festival of colours ,love and togetherness is here, it marks the advent of spring with the flowers beginning to bloom. Let us all paint the canvas of our lives with the most beautiful colours. Let make this Holi memorable by splashing colours of love on each other. Let us brighten our lives with more understanding. May Krishna sprinkle peace, luck, success and joy at every step! Happy Holi!
आओ मिलकर अपने अंदर के नकरात्मक विचारों का दहन करें और अपने जीवन में नए रंगों के साथ सकारात्मक विचारों का संचारण करें. आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनायें
इससे पहले होली की शाम हो जाए बधाइयों का सिलसिला आम हो जाए भीड़ में शामिल हमारा नाम हो जाए , क्यों न होली की अभी से राम राम हो जाए
On the day of Holi, don't just enjoy with you colors, but make it more colorful by adding colors in others life. Spread the colors of love and joy on the happy occasion of Holi. Have a great Holi celebration with friends and family. Be safe and careful and enjoy it to the fullest. Wishing you all a Happy Holi!
May the vibrant colours of Holi decorate your and the lives of your loved ones with colours of happiness, fun and loads of love !! Wishing all of you a very happy festival of colours
All the codes are reserved by CCIIT